आईपीएल में अनोखा फैसला: रन चेज के दौरान मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट किया

लखनऊ। आईपीएल 2024 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस ने रन चेज के दौरान एक चौंकाने वाला फैसला लिया। टीम ने 23 गेंदों पर 25 रन बना चुके बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को रणनीतिक रूप से रिटायर्ड आउट कर दिया।

यह फैसला मैच के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लिया गया, जब मुंबई को जीत के लिए 7 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी। शार्दुल ठाकुर की गेंदबाज़ी के दौरान तिलक वर्मा की जगह मिशेल सैंटनर को भेजा गया, जो तेज़ी से रन बना सकते थे। हालांकि, टीम का यह दांव कारगर नहीं रहा और आखिरी ओवर में आवेश खान ने 22 रन डिफेंड कर लखनऊ को जीत दिला दी।

मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस फैसले पर कहा, “हमें उस समय बड़े शॉट्स की जरूरत थी और तिलक उस दिन लय में नहीं दिख रहे थे। कई बार खिलाड़ी की पूरी कोशिश के बावजूद भी परिणाम नहीं आते। हमने जो फैसला लिया, वह हमारी रणनीति को खुद ही बयां करता है।”

आईपीएल के इतिहास में यह चौथा मौका है जब कोई खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुआ है। इससे पहले 2022 में राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इसी रणनीति का इस्तेमाल किया था।

कोलंबो में प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक और भव्य स्वागत

आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप: चेन सिंह ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीता कांस्य पदक