अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में वटवा के पास रविवार देर रात बुलेट ट्रेन साइट पर एक भारी-भरकम क्रेन गिरने से दो लोग घायल हो गए। हादसा दिल्ली-मुंबई मुख्य रेलवे लाइन के नजदीक हुआ, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ और 25 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। कई अन्य ट्रेनों के रूट भी बदलने पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल), रेलवे, पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे वटवा के हाथीजण इलाके में रोपड़ा ब्रिज के पास बुलेट ट्रेन निर्माण कार्य के दौरान यह दुर्घटना हुई। क्रेन को बुलेट ट्रेन के लिए बनाए गए पिलर पर रखा गया था, लेकिन गिरने से गेरतपुर-वटवा सेक्शन में रेल यातायात बाधित हो गया।
एनएचएसआरसीएल की प्रवक्ता सुषमा गौर के अनुसार, वटवा में वायाडक्ट के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सेगमेंट लॉन्चिंग गेन्ट्री में कंक्रीट गर्डर लॉन्चिंग पूरी करने के बाद उसे हटाया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
इस दुर्घटना का असर अहमदाबाद-मुंबई रेलमार्ग पर पड़ा। वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जाने वाली सयाजीनगरी एक्सप्रेस, एकतानगर-अहमदाबाद सहित 10 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। अपलाइन चालू रखी गई, जबकि डाउनलाइन बंद कर दी गई, जिससे मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों पर असर पड़ा। अहमदाबाद-वडोदरा-मुंबई मार्ग की 25 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि पांच ट्रेनों का समय बदला गया और छह ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए वडोदरा में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।