अहमदाबाद के पार्षदों ने वाराणसी स्मार्ट सिटी की कार्यप्रणाली का अध्ययन किया

वाराणसी। गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम के स्टैंडिंग काउंसिल के अध्यक्ष देवांग जितेन्द्रभाई दानी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी नगर निगम की सफाई व्यवस्था और स्मार्ट सिटी परियोजना की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया।

अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन, रविवार को, प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी में घर-घर से कूड़ा उठाने और सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। पहले दिन पार्षदों ने नमो घाट से अस्सी घाट तक गंगा में क्रूज यात्रा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद, उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।

दूसरे दिन सुबह, पार्षदों ने गांधी नगर और सिगरा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था और घर-घर से कूड़ा उठाने की प्रणाली को समझा। उन्होंने यूजर चार्जेज की निगरानी के लिए लगाए गए क्यूआर कोड की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और सिगरा स्थित त्रिनेत्र भवन का निरीक्षण किया। स्मार्ट सिटी परियोजना के आईटी अधिकारी राहुल तिवारी ने आधुनिक तकनीकी सेवाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया।

स्मार्ट सिटी सभागार में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने अतिथियों का अंगवस्त्रम और श्री काशी विश्वनाथ दरबार का मोमेंटो देकर स्वागत किया। उन्होंने नगर निगम की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी साझा की, जिसमें मंदिर क्षेत्रों की सफाई, गंगा घाटों की व्यवस्था, शेल्टर होम, लाकर रूम, निःशुल्क भोजन वितरण, अतिरिक्त वाहन स्टैंड, मार्ग प्रकाश और सफाई कर्मियों की तैनाती शामिल है।

अहमदाबाद नगर निगम के इस प्रतिनिधिमंडल में पंकज बच्चूभाई भट्ट, मनीष नरसिंह सोलंकी, मेहुलभाई चीनूभाई शाह, आरती गिरीश पंचाल, ओमप्रकाश मुक्ताजी बागदी, विजय पंचाल, विपुल चिनूभाई पटेल, बाकुला इंजीनियर, जिगिशाबेन सोलंकी, भाविक कुमार कानुभाई पटेल और भाविक पटेल शामिल थे।

वाराणसी नगर निगम की ओर से स्थानीय पार्षद सुरेश कुमार चौरसिया, अमरदेव यादव, श्याम आसरे मौर्य, प्रमोद राय, सिन्धु सोनकर, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल, विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह और सचिव जलकल ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमले की भारत ने की निंदा

श्री काशी विश्वनाथ धाम में धूमधाम से संपन्न हुई हल्दी की रस्म