EARTHQUAKE

असम के कार्बी आंगलोंग में सुबह-सुबह हिला धरती, 4.1 तीव्रता का भूकंप; नहीं हुई कोई क्षति

गुवाहाटी। असम के कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार सुबह धरती थरथरा उठी जब 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। सुबह 09 बजकर 22 मिनट 19 सेकेंड पर आए इस भूकंप के झटके न सिर्फ कार्बी आंगलोंग, बल्कि इसके आसपास के इलाकों और नगालैंड की सीमा से लगे क्षेत्रों में भी महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ज़मीन से 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था, जिसकी सटीक लोकेशन 26.51°N अक्षांश और 93.15°E देशांतर पर रही।

हालांकि झटके कुछ पलों तक महसूस किए गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी हैकर ग्रुप की धमकी से मचा हड़कंप

MAMTA BANERJEE

एनआरसी नोटिस पर ममता बनर्जी का तीखा वार – “बंगालियों की पहचान मिटाने की साजिश!”