अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य अब अपनी अंतिम अवस्था की ओर बढ़ रहा है। मंदिर परिसर के यात्री सुविधा केंद्र के पूर्वी प्रवेश द्वार के प्रांगण में संत तुलसीदास की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। मंगलवार को इस प्रतिमा का विधिपूर्वक पूजन कर लोकार्पण किया गया। इस मौके पर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पहले, सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के मुख्य शिखर पर कलश स्थापित किया गया था।
ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज, 15 अप्रैल 2025 को वैशाख कृष्ण द्वितीया विक्रम संवत 2082 में संत तुलसीदास की प्रतिमा का अनावरण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिमा के पूजन के बाद इसका उद्घाटन किया गया। अब सालभर में आने वाले सभी भक्तजन राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन के साथ-साथ संत तुलसीदास की प्रतिमा का भी दर्शन करेंगे।