अमेरिकी इमिग्रेशन नीतियों के खिलाफ उबाल: लॉस एंजेलिस में प्रदर्शन बेकाबू, 400 से ज्यादा गिरफ्तार, ट्रंप ने दी सेना भेजने की चेतावनी

लॉस एंजेलिस। अमेरिका की विवादित इमिग्रेशन नीतियों के खिलाफ देशभर में आक्रोश फूट पड़ा है। खासकर लॉस एंजेलिस में हालात बेकाबू होते नजर आए, जहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गए और पुलिस ने 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें 330 अवैध प्रवासी शामिल हैं, जबकि बाकी लोग मारपीट और अशांति फैलाने के आरोप में पकड़े गए हैं।

लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया कि शहर में लगाए गए रात के कर्फ्यू के पहले ही दिन भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते अकेले मंगलवार को ही 203 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा कर्फ्यू तोड़ने के आरोप में 17 और गिरफ्तारियां हुईं।

प्रदर्शनकारियों ने डाउनटाउन क्षेत्र में 101 फ्रीवे को अवरुद्ध कर दिया। माहौल तब और बिगड़ गया जब कुछ नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट शुरू कर दी। एप्पल स्टोर, एडिडास आउटलेट, फार्मेसी, मारिजुआना डिस्पेंसरी और ज्वेलरी की दुकानों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। वायरल वीडियो में लुटेरे इलेक्ट्रॉनिक्स और कीमती सामान लेकर भागते नजर आए।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लॉस एंजेलिस की मेयर करेन बास को शहर के कई हिस्सों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू करना पड़ा। यह कदम सोमवार रात हुई हिंसक घटनाओं के जवाब में उठाया गया था, जहां प्रदर्शन शांतिपूर्ण शुरू हुए थे, लेकिन बाद में अराजकता में बदल गए।

हालात इतने बिगड़ गए कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में 4,000 से ज्यादा नेशनल गार्ड और करीब 700 एक्टिव ड्यूटी मरीन तैनात कर दिए। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हालात नहीं सुधरे तो वे “विद्रोह अधिनियम” लागू कर सकते हैं, जो सेना को घरेलू स्तर पर कानून-व्यवस्था बहाल करने की शक्ति देता है।

हालांकि विरोध सिर्फ लॉस एंजेलिस तक सीमित नहीं रहा। न्यूयॉर्क, शिकागो, अटलांटा, सैन फ्रांसिस्को, सिएटल, ह्यूस्टन और वाशिंगटन डीसी जैसे शहरों में भी हजारों लोग सड़कों पर उतरे। अटलांटा में बुफोर्ड हाईवे पर निकली रैली ने डोराविल शहर में घुसकर स्थानीय पुलिस से सीधी भिड़ंत कर ली।

स्पष्ट है कि अमेरिका की इमिग्रेशन नीतियों के खिलाफ जनता का आक्रोश अब एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप लेता जा रहा है, और प्रशासन को इस असंतोष को शांत करने के लिए अब नीतिगत समाधान तलाशने होंगे।

अमेरिकी ड्रग केस में ऑस्ट्रेलियाई तस्कर को आजीवन कारावास, 48 किलो ड्रग्स और हथियारों की बरामदगी

मेक्सिकन राष्ट्रपति का अमेरिका को स्पष्ट संदेश: “शांति, संदर्भ और ज़िम्मेदारी ज़रूरी”