वॉशिंगटन। अमेरिका और ईरान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों ने एक बार फिर खतरनाक मोड़ ले लिया है। हालात को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए बेहद सख्त ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। विदेश विभाग ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अमेरिकी नागरिकों को किसी भी परिस्थिति में ईरान की यात्रा नहीं करनी चाहिए, चाहे कारण कुछ भी हो।
अमेरिकी विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक चेतावनी पोस्ट करते हुए लिखा,
“ईरान में अमेरिकी नागरिकों को बिना किसी अपराध या आरोप के गिरफ्तार किया गया है, यहां तक कि कई को झूठे मामलों में सालों तक जेल में रखा गया, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और कुछ को मौत की सजा भी सुनाई गई है।”
पोस्ट में यह भी बताया गया कि यूएस-ईरानी दोहरी नागरिकता रखने वाले लोगों को भी निशाना बनाया गया है, और सिर्फ अमेरिकी पासपोर्ट होना ही गिरफ्तारी की वजह बन सकता है।
विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
“ईरानी शासन दोहरी नागरिकता को नहीं मानता और ऐसे मामलों में अमेरिकी दूतावास की मदद से भी इनकार करता है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि बमबारी भले ही रुकी हो, लेकिन इससे ईरान यात्रा सुरक्षित नहीं हो जाती।
टैमी ब्रूस ने जानकारी दी कि अमेरिकी सरकार अब एक नई वेबसाइट लॉन्च करने जा रही है, जहां नागरिकों को ईरान यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारी कई भाषाओं में मिलेगी।
“हम चाहते हैं कि हर अमेरिकी यह समझे कि ईरान जाना इस वक्त किसी भी रूप में सुरक्षित नहीं है, खासकर उन लोगों के लिए जो ईरानी मूल के हैं या दोहरी नागरिकता रखते हैं,” उन्होंने चेतावनी दी।
सरकार की यह सख्त एडवाइजरी साफ संकेत है कि आने वाले दिनों में अमेरिका-ईरान संबंधों में और कड़वाहट आ सकती है।