चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने अमृतसर से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियारों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में नकली मुद्रा भी बरामद की गई है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जरमन सिंह के रूप में हुई है, जो अमृतसर देहात क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास से एक ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल, एक .30 बोर की पिस्तौल, तीन मैगजीन, और ₹2,15,500 की नकली करेंसी बरामद की गई।
डीजीपी ने इसे सीमा पार से संचालित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी बताया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हथियार और नकली मुद्रा आईएसआई के निर्देश पर अशांति फैलाने के उद्देश्य से भेजे गए थे।
घरिंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।