BOMB

अमृतसर बम धमाका: आतंकी के चिथड़े उड़ने से हड़कंप, हथियारों की खेप उठाने आया था संदिग्ध

चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में मंगलवार सुबह हुए भीषण बम धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। मजीठा रोड स्थित डिसेंट एवेन्यू कॉलोनी के बाहर हुए इस धमाके में जिस युवक की मौत हुई, उसके आतंकी लिंक होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। पुलिस को शक है कि वह किसी आतंकी संगठन की ओर से भेजा गया था और विस्फोटक सामग्री उठाने के दौरान ही धमाके की चपेट में आ गया।

धमाका इतना जबरदस्त था कि मृतक के शरीर के चिथड़े उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे इलाके को सील कर दिया। बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी घटनास्थल पर जांच में जुट गई है।

एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि यह घटना पहले सामने आ चुके आतंकी माड्यूल्स जैसी ही प्रतीत हो रही है, जिनमें हथियारों या विस्फोटकों की खेप किसी सुनसान जगह पर छिपाई जाती है और बाद में स्लीपर सेल के सदस्य उसे उठाने आते हैं। आशंका है कि मृतक भी ऐसी ही किसी खेप को उठाने आया था।

बॉर्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह ने कहा कि यह ब्लास्ट एक खंभे के पास हुआ, जहां आतंकी संभवतः हथियार छिपाकर गए थे। मृतक की जेब से मिले सुरागों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसका संबंध किसी आतंकी नेटवर्क से था, हालांकि यह अब तक साफ नहीं हो सका है कि वह किस संगठन से जुड़ा था।

पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद डिसेंट एवेन्यू और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ पूरे घटनाक्रम की गहन जांच जारी है।

TRAIN

बिहार को चाहिए 6 बड़ी रेल परियोजनाएं: राज्य सरकार ने केंद्र से लगाई मंजूरी की गुहार

PM MODI

एक कांटा पूरे शरीर को देता है पीड़ा, हम कांटा निकालकर दम लेंगे: PM Modi