अमित शाह ने चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आज सुबह एक्स हैंडल पर पोस्ट कर मां भारती के इस वीर सपूत को नमन किया।

अमित शाह ने लिखा, “मां भारती के अजेय सपूत चंद्रशेखर आजाद जी ने यह सिद्ध किया कि मातृभूमि के प्रति कर्तव्यों की कोई सीमा नहीं होती। उन्होंने युवाओं को आजादी के आंदोलन से जोड़कर ब्रिटिश शासन को हिला दिया। उनके बलिदान ने स्वतंत्रता की चिंगारी को एक महाज्वाला में बदल दिया। अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद जी को उनके बलिदान दिवस पर कोटिशः नमन।”

मणिपुर में लोग पुलिस को सौंप रहे हथियार और विस्फोटक सामग्री

केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने चेन्नई एयरपोर्ट पर ‘उड़ान यात्री कैफे’ का उद्घाटन