AMIT SHAH

अमित शाह का बंगाल दौरा स्थगित, नई तारीख जल्द होगी घोषित

कोलकाता। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री का पश्चिम बंगाल दौरा फिलहाल टाल दिया गया है। पहले वह 29 मार्च की रात कोलकाता पहुंचने वाले थे और 30 मार्च को भाजपा की कई अहम बैठकों में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन अब ईद त्योहार के कारण उनका दौरा स्थगित कर दिया गया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने जानकारी दी कि अमित शाह जल्द ही बंगाल का दौरा करेंगे, और नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब उनका बंगाल दौरा रद्द हुआ है। इससे पहले जनवरी में भी पूर्वी मिदनापुर में एक जनसभा और संगठनात्मक बैठकों में शामिल होने के उनके कार्यक्रम को अन्य व्यस्तताओं के चलते रद्द करना पड़ा था।

गौरतलब है कि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे भाजपा के शीर्ष नेताओं के लगातार दौरों की संभावना बनी हुई है। इस दौरे का महत्व इसलिए भी था क्योंकि भाजपा जल्द ही अपने नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने वाली है। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार केंद्र में मंत्री हैं, और पार्टी की ‘एक व्यक्ति, एक पद’ नीति के तहत वह इस पद पर अधिक समय तक नहीं रह सकते।

हाल ही में पश्चिम बंगाल भाजपा ने 25 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी की थी, जिसमें 15 नए चेहरे शामिल हैं। राज्य में कुल 43 संगठनात्मक जिले हैं, जो 42 लोकसभा और 294 विधानसभा सीटों को कवर करते हैं। पूरी सूची जारी होने के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।

अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन साइट पर क्रेन गिरने से हड़कंप, 25 ट्रेनें रद्द

KUNAL KAMRA

कुणाल कामरा विवाद: शिवसेना कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी, होटल में तोड़फोड़ का मामला दर्ज