AMARNATH YATRA

अमरनाथ यात्रा की तैयारी तेज़, जम्मू बेस कैंप से ट्रायल रन सफल, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

जम्मू। पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां अपने चरम पर हैं। तीर्थयात्रियों के स्वागत और सुरक्षा के लिए जम्मू आधार शिविर (यात्री निवास) से आज एक ट्रायल रन आयोजित किया गया, जिसमें बसों को अभूतपूर्व सुरक्षा इंतज़ामों के बीच रवाना किया गया। इस दौरान संपूर्ण व्यवस्था का जायजा जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अचिन कुमार वैश्य ने खुद लिया।

वैश्य ने बताया कि 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से बालटाल और पहलगाम मार्गों से शुरू होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से भारी संख्या में यात्रा में शामिल होने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि आधार शिविर में रहने, खाने और स्वास्थ्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। आज सरस्वती धाम में यात्रा टोकन भी वितरित किए जा रहे हैं।

यात्रा की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रविवार को एक मॉक लैंडस्लाइड ड्रिल भी की गई। यह संयुक्त अभ्यास भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) द्वारा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर समरोली और तोल्डी नाला इलाके में आयोजित किया गया था, जिससे आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखा जा सके।

इस बीच जम्मू का ऐतिहासिक मंडी राम मंदिर श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंग चुका है। “बम बम भोले” के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा है। देशभर से साधु-संत यहां जुटने लगे हैं, जो पवित्र अमरनाथ गुफा (12,700 फीट की ऊंचाई पर) के दर्शन के लिए कूच करेंगे। मंदिर में साधुओं के लिए आवास, भोजन, जल और स्वच्छता की उत्तम व्यवस्था की गई है।

जैसे-जैसे यात्रा का शुभारंभ करीब आ रहा है, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर मुस्तैद नजर आ रही हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी चिंता के बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकें।

ऑस्ट्रियाई ग्रांप्री में लैंडो नॉरिस का धमाका, मैकलारेन की डबल जीत से कांपा रेड बुल रिंग

PM MODI

जल संरक्षण की ऐतिहासिक पहल का आज समापन, खंडवा से प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल संबोधन