RBI

अब भी जनता के पास हैं ₹6,181 करोड़ के 2000 रुपये के नोट: RBI

नई दिल्ली। दो साल पहले चलन से बाहर किए गए ₹2000 के नोट अब भी बड़ी मात्रा में लोगों के पास मौजूद हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को जानकारी दी कि ₹6,181 करोड़ मूल्य के 2000 रुपये के नोट अभी तक लोगों के पास हैं और प्रचलन में हैं।

RBI ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी। इसके बावजूद, बड़ी संख्या में नोट अब तक वापस नहीं आए हैं। बैंक के अनुसार, जब यह घोषणा की गई थी तब कुल ₹3.56 लाख करोड़ मूल्य के 2000 रुपये के नोट प्रचलन में थे, लेकिन 31 मई, 2025 तक यह घटकर ₹6,181 करोड़ रह गया। इसका मतलब है कि करीब 98.26% नोट वापस बैंकिंग सिस्टम में लौट चुके हैं

RBI ने साफ किया है कि 2000 रुपये के नोट अब भी वैध मुद्रा हैं, यानी इन्हें अवैध घोषित नहीं किया गया है। हालांकि, इन्हें बदलने या बैंक खाते में जमा करने की सुविधा अब आम बैंकों में नहीं, बल्कि केवल RBI के 19 विशेष निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है।

इन कार्यालयों में लोग और संस्थाएं अब भी 2000 रुपये के नोट को अपने बैंक खातों में जमा करा सकते हैं। इसके अलावा, जो लोग सीधे RBI कार्यालय नहीं जा सकते, वे भारतीय डाक के माध्यम से किसी भी RBI कार्यालय में नोट भेजकर अपने खाते में जमा करवा सकते हैं।

2000 रुपये के नोट को लेकर RBI का यह ताजा अपडेट न केवल आंकड़ों के स्तर पर अहम है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अब भी कुछ लोगों ने इन नोटों को लौटाना बाकी रखा है – शायद सावधानीवश, अनभिज्ञता में या किसी अन्य कारण से।

VIKRAM MISRI

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री की अमेरिका यात्रा: द्विपक्षीय व्यापार, उभरती तकनीक और रणनीतिक साझेदारी में नई उड़ान

GOLD, SILVER

सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, दिल्ली समेत देशभर में तेजी का रुख