नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब प्याज के निर्यात पर कोई एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी, जिससे किसानों को अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य मिल सकेगा और वह बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच सकेगा।
मीडिया से बातचीत के दौरान चौहान ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा से किसानों के हितों को प्राथमिकता देती रही है। किसानों को उचित और लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना सरकार की प्रमुख प्रतिबद्धता है।
पहले प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया गया था, जिसे बाद में 20 प्रतिशत कर दिया गया था। हालांकि, किसानों को उचित मूल्य न मिलने के कारण सरकार ने अब यह शुल्क पूरी तरह समाप्त करने का निर्णय लिया है।