अब नहीं खर्च करने होंगे हजारों रुपये! अंडे से पाएं बालों की हर समस्या का आसान घरेलू इलाज

खूबसूरत, घने और चमकदार बाल हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के कारण बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसीलिए लोग हेयर ट्रीटमेंट्स और महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, जो न सिर्फ जेब पर भारी पड़ते हैं, बल्कि कई बार नुकसान भी पहुंचा देते हैं।

अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं और सलून में महंगे ट्रीटमेंट से बचना चाहते हैं, तो आपके किचन में ही एक चमत्कारी उपाय मौजूद है—अंडा। जी हां, अंडा न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह बालों की देखभाल में भी कमाल करता है।

क्यों फायदेमंद है अंडा?

  • डैंड्रफ से राहत: अंडे में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को साफ रखने में मदद करते हैं और डैंड्रफ को कम करते हैं।
  • हेयर फॉल को कहें अलविदा: अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और टूटने-झड़ने से बचाता है।
  • तेजी से बालों की ग्रोथ: इसके पोषक तत्व बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं और उन्हें मुलायम व सिल्की बनाते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

घर पर ही आप बना सकते हैं एक असरदार हेयर पैक:

  1. एक कटोरी दही में एक या दो अंडे फोड़ें।
  2. इसे अच्छी तरह मिक्स करके बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं।
  3. 20-30 मिनट तक छोड़ दें, फिर माइल्ड शैंपू से धो लें।

हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करने से आपके बालों को प्राकृतिक पोषण मिलेगा, और आपको महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

तो अब बालों की देखभाल के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं, किचन में रखें अंडे से पाएं नैचुरल ग्लोइंग बाल!

SMARTPHONE, PHONE,MOBILE

स्मार्टफोन खो जाए तो ना हो टेंशन! ऐसे करें डाटा का सेफ बैकअप, बस कुछ आसान स्टेप्स में

LALU YADAV, RJD, TEJ PRATAP YADAV

लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप को 6 साल के लिए RJD से बाहर किया, क्या रिश्ते का खुलासा बना विवाद का कारण!