जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

हरिद्वार। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां आज श्रद्धा पूर्वक गंगा में प्रवाहित कर दी गईं। उनके परिजन शुक्रवार को हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पहुंचे, जहां शहीद विनय की अस्थियां विधिपूर्वक गंगा में विसर्जित की गईं।

तीर्थ पुरोहित पंडित सूरज शर्मा ने बताया कि विनय नरवाल की अस्थियां उनके परिवार द्वारा हरिद्वार लाई गई थीं। पिता राजेश नरवाल ने अपने बेटे की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करते हुए भावुक होते हुए कहा, “जो होना था, वह हो चुका। अब मैं बस यही चाहता हूं कि ऐसा फिर कभी न हो।” इस दुख की घड़ी में पूरे देश ने उनके परिवार के साथ अपनी एकजुटता और सहानुभूति व्यक्त की, जिसके लिए उन्होंने सरकार और देश का धन्यवाद किया।

ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बुरी तरह से गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। विनय नरवाल मूल रूप से हरियाणा के करनाल जिले के निवासी थे और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी। वे अपनी पत्नी के साथ कश्मीर में छुट्टी मनाने आए थे। दो साल पहले भारतीय नौसेना में भर्ती होने वाले विनय की पोस्टिंग इस समय कोच्चि में थी।

इस भावनात्मक पल में, शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार ने देश के प्रति अपने आभार का भी इज़हार किया।

नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर चल रहे अभियान को तत्काल रोकने की अपील की

राजा इकबाल सिंह बने दिल्ली के नए महापौर, एमसीडी में भाजपा की धमाकेदार जीत