नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की क्रूर हत्या की कड़ी निंदा की है। इसे बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर किए गए लक्षित हमलों का हिस्सा मानते हुए, कांग्रेस ने इस घटना को निंदनीय और गंभीर चिंता का विषय बताया है।
कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने भारत सरकार से मांग की है कि वह इस मामले को बांग्लादेश सरकार के समक्ष उठाकर, त्वरित और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए उस पर दबाव डाले, ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।
जयराम रमेश ने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बांग्लादेश के दिनाजपुर में हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता भाबेश चंद्र रॉय की नृशंस हत्या की घोर निंदा करती है। उनका अपहरण और हमले में उनकी दुखद मृत्यु, इस क्षेत्र में धार्मिक अल्पसंख्यकों की बढ़ती असुरक्षा का गंभीर संकेत है। यह अकेली घटना नहीं है; पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने और अल्पसंख्यकों के घरों तथा व्यवसायों पर हमलों की कई घटनाएं सामने आई हैं।”
रमेश ने आगे कहा, “कांग्रेस भारत सरकार से अनुरोध करती है कि वह इस मामले को तुरंत उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि दोषियों को शीघ्र न्याय के दायरे में लाया जा सके। हम बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की पूर्ण रक्षा की मांग करते हैं। इस तरह की लक्षित हिंसा को पनपने देना और इस पर चुप्पी साधना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।”
कांग्रेस पार्टी ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि वह बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ-साथ धर्मनिरपेक्षता, न्याय और मानवाधिकारों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
गौरतलब है कि भाबेश चंद्र रॉय, जो बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे, शुक्रवार रात उनके घर से अगवा किए गए थे। बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वे क्षेत्र के हिंदू समुदाय के एक प्रमुख और सम्मानित नेता थे।